Outlook of a female wanderer
Showing posts with label Poems. Show all posts
Showing posts with label Poems. Show all posts
Monday, 26 September 2016
Wednesday, 25 May 2016
Dillagi
There is a thin line between flirting(dillagi) and love(ishq).
This poem tells the difference.
Music By - Krishna Chalwetkar
Monday, 18 January 2016
Gussa
तुम हसीन , सूरज की उत्तेजना हो,
तुम ही, कोहिनूर की प्रेरणा हो,
वीराना रात, मुझे हर पल तड़पाता है,
सबसे ज्यादा, तेरा गुस्सा याद आता है ।
Tuesday, 9 December 2014
Baatein
नयी जगह, नये लोग,
हिचकिचाहट को, तोड़ देते हैं,
कई रास्ते, एक मंज़िल,
चलो बातें करते हैं |
कई दोस्त, कुछ ख़ास होंगे,
हर के अपने ज़ज़्बात होते हैं,
बना लेते हैं, यादों का किला,
चलो बातें करते हैं |
कोई गिर गया, तो उठा लेंगे,
कोई छूट गया, तो ढूँढ लेंगे,
याराना होगा, किताबों में शामिल,
चलो बातें करते हैं |
प्यार होगा, मोब्बत होगी,
देख उनको, आहें भरते हैं,
बड़ा ही प्यारा है ये समा,
चलो बातें करते हैं |
ये वादियाँ, हसीन है,
एक दूसरे को तंग करते हैं,
क्या पता फिर मिले ना मिले,
चलो बातें करते हैं |
Wednesday, 10 September 2014
With You
Ask for love, I would give it to you,
Try to smile, I would laugh with you,
Light a hope, I would shine for you,
Leave me later, why can’t I be with you.
Ask a shoulder, I would weep with you,
Be the weird, I would be crazier than you,
Say the words, I would sing for you,
My heart is with me, it looks better with you…
Try to sleep, there would be silence and you,
Walk the road, there would be shores for you,
Climb the hill, there would be stars by you,
Don’t give me hope, when I can’t be with you.
Listen to your heart, I am ready to follow you,
Come little closer, I just wanna hold you,
Have some faith, I still only love you,
Just answer with yes, Can I be with you?
Friday, 1 August 2014
I wish it was mine
I wish it was mine.
The girl I had been in love with,
The dreams I had been waking with,
Stars lighting my path till now,
I wish I could get this all somehow…
I also wish for the pains to be mine,
Happiness will only, then look divine,
I think, what if I could fly like a bird,
My wishes I wish were not so absurd…
You know, once I got hold of some coal,
Tried for diamonds, just made some holes,
Am I now, just crying like a baby?
I wish I could, just maybe…
I cry in pain and laugh with joy,
Am I not being played like a toy?
Proud, I don’t have anything to be,
I wish atleast my freedom was free…
The sun is burning, deserts ain’t fertile,
I wish the truth was, I have a smile,
Things I lost, if I could re-define,
I just wish, I wish it was mine…
Monday, 12 May 2014
Yaadein
Its time to get nostalgic.
Remembering the memories and preparing to bid goodbye.
A memorandum for the days spent together.
Thursday, 1 May 2014
The Lovers
Let me tell you the tale of two,
The lovers , the friends who made through,
The cupid shot them , love just grew,
Most importantly , this story is true …
She ignored him , but he felt instead ,
The flower bloomed and fragrance spread ,
The romance let the silence bled ,
The girl proposed as the legacy said …
They fought , they laughed and they cried ,
Devils tried hard to keep them confide ,
They had left the whole world abide ,
They had someone to stay at their side …
They created memories and they lived them ,
The roots were wide, they showed the stem ,
The times were hard, people did condemn ,
All they did was to polish the gem …
They are together , will remain like that ,
Made for each other , simple and flat ,
Their love is the fogle in magician’s hat ,
They are the angels I wish I had …
Friday, 25 April 2014
Losing You
I am here you’re there, there is something in between,
It is solid and hard, but it couldn’t be seen,
I tried and tried and still not able to say,
You turned back and just walked away,
Were tears in my eyes noticed by you?
I have been feeling, I am losing you…
You pass by and smile, as there is a cam,
A friend, a stranger, I don’t know who I am,
You love me, I wish, this still is true,
Give another chance, the warmth still could brew,
The memories of us have come back haunting,
Are these the signs, that you are leaving…
You laugh, you smile, there is pain in your eyes,
Everytime I feel it, someone inside me dies,
Everything is there, and something is still missing,
To get back your faith, I have been craving,
It has been long, but for you, I once again prayed,
It seems as if, I have been replaced…
I am dumb, stupid, don’t you know this,
I am just a garden, you make me bliss,
I wanna hold your hand and make you stay,
You turned back and just walked away,
Were tears in my eyes noticed by you?
I have been feeling, I am losing you…
Thursday, 3 April 2014
Kahaani
मैं लिखूंगा ,
दर्द में डूबे हुए जज़बातों पे ,
सुनसान चीखती हुई रातों पे ,
आइना जिन्हे देख मुरझा जाये ,
हंसी जिनसे नाराज़ हो जाये ,
मैं उनकी कहानी लिखूंगा ।
दर्द शब्दों में बयान ना हो पाये ,
फरिश्तों से जिन्हे शिकवा हो जाये ,
रोने की जो कोशिश तो करे बहुत ,
लेकिन आंसुओं को मना ना पाए ,
मैं उनकी कहानी लिखूंगा ।
धूप में भी अँधेरा दिखायी दे ,
जिनकी रातों को ना सवेरा दिखायी दे ,
बारीश भी जिन्हे भीगने ना दे ,
तारा जो टूटे , एक ख्वाइश की क़त्ल कर दे ,
मैं उनकी कहानी लिखूंगा ।
लिख के कहानी खो जाऊंगा कहीं ,
खुद पे थोड़ा तब आएगा यकीन ,
इलज़ाम दूसरों पे आएगा लेकिन ,
छुपा के उनमे अपनी कहानी लिखूंगा ,
मैं एक ऐसी कहानी लिखूंगा ।
Sunday, 23 March 2014
Tareef
क्या लिखूँ,
क्या लिखूँ मैं तेरे हुश्न की तारीफ में ।
पंछियों की चहचहाहट हो ,
बहते पानी की गरगराहट हो ,
खुदा की तालीम कोई कलमाह हो ,
मोहब्बत नाम का एक इलज़ाम हो ।
क्या लिखूँ,
क्या लिखूँ मैं तेरे हुश्न की तारीफ में ।
बच्चे की हँसी सी पाक हो ,
शबनम में भीगी हुई रात हो,
आइना हो कुदरत के ख़ज़ाने का ,
इल्म हो , रब की इबादत का ।
मीठे झरनों का तुम संगम हो ,
बांसुरी से निकलती हुई सरगम हो ,
पत्तों की नरम सी छाँव हो ,
सर्दी की पहली सुनहरी धूप हो ।
क्या लिखूँ,
क्या लिखूँ मैं तेरे हुश्न की तारीफ में ।
शायर की सोच उसकी कलम हो ,
फूलों पे बैठी नादान सी तितली हो ,
तेज़ से जिसके सूरज भी पिघला हो ,
बादलों में जैसे इंद्रधनुष निकला हो ।
बरसात में नाचता मोर हो ,
ख़ामोशी में डूबी हुई शोर हो ,
खोये हुए मुसाफिर की तलाश हो ,
शायद किसी काफिर की नमाज़ हो ।
क्या लिखूँ,
क्या लिखूँ मैं तेरे हुश्न कि तारीफ में ।
रेतीले सागर की प्यास हो तुम ,
आँखों से बहता ज़ज़बात हो तुम ,
एक आशिक़ की तड़पती बेक़रारी हो तुम ,
नज़ाकत से रुबरु एक दुल्हन हो तुम ।
अण्डों को तोड़ती हुई ज़िन्दगी हो ,
एक माँ की अपने बच्चे से नाराज़गी हो ,
ईमान साथ नहीं देता मेरा कहने को ,
कोई और नहीं तुम ही मेरे खुदा हो ।
तू ही बता ,
क्या लिखूँ मैं तेरे हुश्न की तारीफ में ।
Friday, 13 December 2013
A girl
Merry, cheerful and the naughty me,
I love playing in the sun,
As the night approaches by,
I am left along with none.
A girl is what my identity says,
Its just appearance I would add,
The heart beats the similar way,
It’s not the brain they can brag.
I like having tea at roadside,
Accompanying me is a friend,
Can’t roam around alone at night,
They say I cannot defend.
Indecency is not my clothes you see,
I just want some peace of mind,
I don’t accuse you of crime but,
How long will you remain blind?
If I tell how it’s like to be a girl,
There is a lot to say but,
The sorrow may weaken your heart,
I prefer to keep my mouth shut.
I didn’t shout till now because,
I was just the next door girl,
The things are going to change now,
My world has been on a swirl.
A walk along the home one evening,
Some groceries and a lot of leers,
I hurried to the path ahead,
To save something that was dear.
The four of them got hold of me,
Wolves were having the foal,
They looted as long they wished,
They only spared my soul.
I cried but in vain it went,
The news spread like a dictum,
The society is behaving as such,
I am the culprit not the victim.
They prayed for me, cried for me,
It was just starting of the doom,
Everyone said to kill the child,
I had in my womb.
Can’t protect our pride or honour,
It’s for all of them not some,
Don’t worry girls my son will be,
The man we desire them to become.
Sunday, 17 November 2013
Rone do mujhe
दिल टूटा है फिर से मेरा,
घोंसले में था साँप का बसेरा,
हाथ आगे बढाकर, खुद गिर गए,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
दोस्ती भी की , निभायी भी है,
ग़मों का खज़ाना , पाया भी है,
बताऊँ भी तो अब मैं किसे,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
मेहनत है की , कामयाबी को चूमा,
गिरकर मैं निराशा में झूमा ,
गलती थी मेरी, पता है मुझे,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
टूटूंगा कब मैं, इसकी आजमाइस है,
भावनाओं की मेरी, देखो नुमाइश है,
सुनाएंगे मेरी तबाही के किस्से,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
हारूंगा एक दिन, अभी समय बाकी है,
ठंडा है खून, पर बहाव बाकी है,
इतनी आसानी से नही दूँगा जान मैं तुझे,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
उम्मीद की किरण लौट कर आयी है,
नया है सवेरा, मिटी तन्हाई है,
लम्बा इंतज़ार था, इस ख़ुशी का मुझे,
मत रोको अब, रोने दो मुझे।
Tuesday, 1 October 2013
Dukh to hota hai
दुःख तो मुझे भी होता है ।
झीलों को , पंछियों को देखकर ,
उजड़े हुए अरमानों को देखकर ,
मुछों को दिया करती थी जो ताव ,
काँपते हुए उन हाथों को देखकर ,
हाँ , होता है ,
दुःख तो मुझे भी होता है ।
जब मेरे सपने टूट जाते हैं ,
आशाओं के हज़ार टुकड़े हो जाते हैं ,
बड़े ही उल्फत से संजाया था आशियाँ ,
एक आंधी से पेड़ ठूठ बन जाते हैं ,
हाँ , होता है ,
दुःख तो मुझे भी होता है ।
जब लहू का रंग फीका पड़ जाए ,
शाम खले और शमा थम सी जाये ,
हर जर्रे से बस यही पुकार आये ,
रुक जा , चल अब हार भी जाए ,
हाँ , होता है ,
दुःख तो मुझे भी होता है ।
फिर भी हँसता हूँ , ये जाली है ,
होटों पे ख़ुशी , दिल मेरा खाली है ,
मैं इंसान हूँ , इसका दुःख तो नहीं ,
मेरे लिए , पर , ये एक गाली है ,
हाँ , होता है ,
दुःख तो मुझे भी होता है ।
लड़ रहा हूँ , ज़िन्दगी बाकी है अभी ,
कुछ ख्वाब है , अधूरे हैं सभी ,
नहीं पता , पूरा कर पाउँगा क्या इन्हें ?
पर हिम्मत , मुझमे काफी है अभी ,
हाँ , होता है ,
दुःख तो है , लेकिन , सबको होता है ।
Saturday, 28 September 2013
Kuch to kam hai
मैं हँसता हूँ , मैं रोता हूँ ,
मैं गाता हूँ , मैं सोता हूँ ,
हर बार अकेलेपन में मैं ,
खुद को यही कहता हूँ ,
नहीं , कुछ तो कम है ।
इन फिजाओं में , इन घटाओं में ,
सूरज से तपती हवाओं में ,
क्या खूब कहा है शायर ने ,
महफ़िल में बैठे बेगानों में ,
नहीं , कुछ तो कम है ।

पागलों के इस परवाने को ,
मस्ती में झूमते मस्ताने को ,
समझाओ मत अब और कुछ ,
दुखियों के इस दीवाने को ,
नहीं , कुछ तो कम है ।
न दवा लगे , न दुआ लगे ,
दया भी जिसकी सजा लगे ,
गुलाब के इस पौधे के ,
किस्मत में बस हैं कांटे लगे ,
नहीं , कुछ तो कम है ।
जिसे चाहा वोह न अपना हुआ ,
हर रिश्ता मेरा सपना हुआ ,
ख़ुशी की फरियाद की दिल से ,
मुझको वोह भी मना हुआ ,
हाँ , कुछ तो कम है ।
Sunday, 15 September 2013
Badi Patang
The poem is dedicated to every child working for us at tea-stalls, dhabas, etc and dream of being like us one day. A boy once asked me if I have ever been on an airplane which had flown just minutes before, above our head. I replied yes. He looked at me, smiled and went back to his work.
इन छोटी सी आँखों में सपने ,
कुछ चुरा के , कुछ अपने ,
एक टूटे पंछी की उड़ान ,
दुनिया एक पिंजरा, कैद हर इंसान ।
कद है छोटा मेरी उम्र भी ,
तभी हँसता हूँ , मैं दुःख में भी ,
नंगे पाँव , कपड़ों में जाले ,
सपने बहुत लेकिन है काले ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
परिंदों से उड़ना सीखा है ,
फिर भी जाने क्यूँ रेंगता हूँ ,
मार दे दो हाथ मुझको तू ,
पर गाली पे मैं रोता हूँ ।
बहती धारा में , नाव पे बैठा हूँ ,
कोई बस , मेरी पतवार को ढूंढे ,
गिरती है गालों पे , दिन में कैसे ,
आँखों से निकलकर , ओंस की बूँदें ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
एड़ियाँ फटी पड़ी है मेरी ,
पर हौसलों पे न ज़ख्म हुए ,
लालिमा है ये सूरज की या ,
मेरी उमीदों के फिर क़त्ल हुए ।
बेहोशों की इस भीड़ को मैं ,
होश में शायद ले आता हूँ ,
कभी नज़र घुमा के देखना ,
नुक्कड़ पे चाय पिलाता हूँ ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
इन छोटी सी आँखों में सपने ,
कुछ चुरा के , कुछ अपने ,
एक टूटे पंछी की उड़ान ,
दुनिया एक पिंजरा, कैद हर इंसान ।
कद है छोटा मेरी उम्र भी ,
तभी हँसता हूँ , मैं दुःख में भी ,
नंगे पाँव , कपड़ों में जाले ,
सपने बहुत लेकिन है काले ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
परिंदों से उड़ना सीखा है ,
फिर भी जाने क्यूँ रेंगता हूँ ,
मार दे दो हाथ मुझको तू ,
पर गाली पे मैं रोता हूँ ।
बहती धारा में , नाव पे बैठा हूँ ,
कोई बस , मेरी पतवार को ढूंढे ,
गिरती है गालों पे , दिन में कैसे ,
आँखों से निकलकर , ओंस की बूँदें ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
एड़ियाँ फटी पड़ी है मेरी ,
पर हौसलों पे न ज़ख्म हुए ,
लालिमा है ये सूरज की या ,
मेरी उमीदों के फिर क़त्ल हुए ।
बेहोशों की इस भीड़ को मैं ,
होश में शायद ले आता हूँ ,
कभी नज़र घुमा के देखना ,
नुक्कड़ पे चाय पिलाता हूँ ।
चाय की एक घूंट के संग मैं ,
अपने सपनों को भी पीता हूँ ,
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
वो बड़ी पतंग है आकाश में ,
पाने की जिद लेकर मैं जीता हूँ ।
Saturday, 10 August 2013
Aim of Life
I wanna be a doctor, or dance like a swan,
Cricket, hockey, an artist to be drawn,
A bird, an alien, a
leader of a clan,
I wish to dream something I can, I can, I can…
The feelings of a child who cannot decide, what should he
aim to become in future?
क्या भईया का गिटार लेकर बन जाऊं रॉक स्टार ?
जब से ली है इंजीनियरिंग , वो पड़ा है बेकार ,
क्यूँ नहीं उससे पूछते , उसे क्या बनना है ?
उसकी ट्रोफी से क्या उसके बच्चों को खेलना है ?
दीदी की तरह मॉडल के सपने नहीं देखना मुझको ,
मम्मी पापा से दूर रहना बर्दाश्त नहीं मुझको ,
चार साल हो गए, पर दीदी अब तक नहीं आई ,
जाने क्यूँ उसे पढ़ाई पसंद नहीं आई ?
डांसर , एक्टर या फिर फिल्मों में गाना मैं गाऊं ,
मैं तो सोच रहा , सर्कस का जोकर ही बन जाऊं ,
क्रिकेट , हॉकी , ऐसा क्या कर के दिखाऊ ,
पापा की उम्मीदों पे खरा उतर के आऊं।
क्या बनू ऐसा, जो ख्वाब पूरा हो जाये ,
चाह कर भी कोई , मुझे रोक न पाए ,
अब किसी ने पूछा , की मैं क्या बनूँगा ,
सबको यही कहूँगा ,
मैं लेखक बनूँगा ,
मैं लेखक बनूँगा।
Monday, 22 April 2013
The journey of Robotix
The journey began with the four of us,
The legend states it was perfect for fuss,
The beauty with the brain, the sugar of the tea,
The base for the team there was Srishti.
The silent calm guy, smart enough to hold attention,
Nikhil would be the one to cool away the tension,
The hurricane gone wild, the fun-o-mania,
When dedication was needed there was Samya.
Together we were a team, strong enough to be defeated,
Envied by others, our stories were repeated,
We fought enough but even this was true,
Our team was perfect just because of you.
Sadly enough the team had to seperate,
Unlike the memories the glory had to fade,
Formation of new team didn't took too long,
Different perspective people just made it strong.
Ankit was there, the hard working guy,
Bansal could sometimes make you cry,
Siddharth n Meghna would work real hard,
Peoples in the group who were not the retards.
The team had its moments precious enough to save,
The memory you could forget only in your grave,
Disputes had come, soon enough than expected,
Everyone did disperse, as was suspected.
The team was now made by four of the friends,
There was not even a single chance of dead end,
When logic was needed or bull like strength,
Everytime we knew Mohit was sent.
Hardwork without break, going mad over things,
Anyone could tell you, Mayank was pulling the strings,
Ishu was the one, like very few in the college,
The star of the show, the guy with the knowledge.
Each team had its glory tagged with achievement,
Each had its own, story for the parchment,
The tale still goes, don't know what it will be,
So let me remind u, u were lucky to have me.
Saturday, 16 March 2013
Kaise Kahoon
When u love a girl and can't say it to her, all you do is write it down.
Tried to give voice to my composition.
PS - Please be kind enough to ignore the noise.
Saturday, 12 January 2013
Ek Anadi
I was going to my nanighar when at the next station a poor
man with his 10 yr old kid boarded the train. They sat just behind me. The
faces of the people were gross when they crossed them. May be they didn’t
wished their costly dresses to get spoiled by the touch of those torn clothes.
The gross eyes filled with hatred when they realized that the child was mentally
disabled. Now they were trying hard to protect themselves from the touch of the
child.
नहीं जानता मैं कौन हूँ ,
वादियाँ चीख रही हैं, मैं मौन हूँ ,
मुसाफिर नहीं हूँ, मैं अनजान सवारी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
रखते हैं बाबा, सीने से लगाकर ,
माँ का आँचल, चाहता हूँ अकसर ,
इतना प्यार किस्मत ने है वारी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
घूरते हैं मुझको, मैं खिलौना हूँ ,
उनकी नज़रों में, मैं घिनौना हूँ ,
मुंह फेरकर भी बद्दुआ है जारी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
खुश होता हूँ, तो चीखता हूँ ,
रोता हूँ जब मैं, तो चीखता हूँ ,
पेड़ चल रहे हैं, या ये रेलगाड़ी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
तन नहीं, दिल साफ़ है मेरा ,
होटों पे मुस्कान, खुद खुदा ने बिखेरा ,
जिंदा हूँ, मुझको ज़िन्दगी है प्यारी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
हो सके तो मुझे, देख मुस्कुरा देना ,
कर सको तो मुझे, गले से लगा लेना ,
रोती हैं पर नहीं ये आँखें मेरी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
न धर्म, न कोई जात है मेरी ,
मोहब्बत और प्यार, पहचान है मेरी ,
फिर भी मंदबुद्धि कहती दुनिया सारी ,
मैं तो हूँ बस, एक अनाड़ी ।
Subscribe to:
Posts (Atom)